उत्तराखंड की पहाड़ी रानी मसूरी एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जो पूरे भारत और दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करता है। मसूरी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास स्तिथ है जहा पर दुनिया भर से लोग घूमने आते है। मसूरी की सुनहरी धुप, ठंडी ठंडी हवाएं और अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता इसे भारत के सबसे चरम और लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक बनाती है। खूबसूरत पहाड़, केम्प्टी फॉल, माल रोड, कंपनी गार्डन, धनोल्टी, टिहरी बांध, सरकुंडा देवी, बुद्ध मंदिर, दलाई हिल और ऐसी कई खूबसूरत जगहें इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाती हैं।
मसूरी एक ऐसा हिल स्टेशन हैं जहाँ पर साल भर सुनहरा मौसम बरकरार रहता है, आप साल के किसी भी समय यहाँ आ कर इसकी सुंदरता को निहार सकते हैं । गर्मियों में आप ठंडी हवाओ का आनंद उठा सकते हैं वही आप सर्दियों में बर्फ के मज़े ले सकते हैं।
तो आईये देखते है क्या करे जब आये आप मसूरी में!
मॉल रोड मसूरी

शुरुवात करते है मसूरी की मशहूर मॉल रोड से, मसूरी शहर के बीचो बीच स्थित, द मॉल दून घाटी के अद्भुत दृश्य प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है। मॉल में हर व्यू पॉइंट पर बेंच और लैम्प लगाए गए हैं। मॉल रोड का निर्माण ब्रिटिशो द्वारा किया गया था। मॉल रोड पर कैब और कारों की अनुमति नहीं है, आप रिक्शा कर या पैदल ही इसे घूम सकते है। इसकी लम्बाई दो किलोमीटर की है।
यहाँ पर तरह तरह के खान पान की दुकाने, कपड़ो की दुकाने व् और भी बहुत कुछ है। मॉल रोड पर आपको फिश एक्वेरियम भी देखने को मिलेगा जहाँ पर मछलियों की अलग अलग प्रजातियां देख सकते है। साथ ही मॉल रोड पर कुछ कुछ दूरी पर दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स भी बनाई गयी है जो उत्तराखंड की लोकप्रियता को बढ़ने में मदद करता है। मॉल के आखिर में उत्तराखंड राज्य की लड़ाई में हुए लोगो की शहीदी के लिए स्मारक भी बनाया गया है। रात में यह स्मारक अत्यंत सुन्दर प्रतीत होता है।
केम्पटी फॉल

केम्पटी फॉल मसूरी सिटी से 15 किलोमीटर पर स्तिथ है। यह एक बहुत ही खूबसूरत पिकनींक स्पॉट है जहाँ पर आप एक अच्छा दिन व्यतीत कर सकते है। केम्पटी जाने के लिए आपको तीस से चालीस मिनट का समय लग सकता है , लेकिन भीड़ हो तो समय ज्यादा भी लग सकता है, कोशिश करे सुबह समय पर निकले ताकि आप समय पर पहुंच कर वहा एन्जॉय कर सके।
यह स्पॉट ब्रिटिश अफसर John Mekinan के द्वारा बनाया गया था जहाँ वे शाम के समय Camp और Tea को एन्जॉय करते थे, जिससे इस जगह का नाम Kempty Fall पड़ा। केम्पटी फॉल की कोई भी एंट्री फीस नहीं है, पर आपको रास्ते में गवर्नमेंट टैक्स देना होता है जो कुछ 50 रुपए का होगा।
मई और जून के महीने में हज़ारों लोग यहाँ गर्मी से राहत पाने के लिए आते है। इस झरने का पानी गर्मिओं में इतना ठंडा रहता है की जैसे की लगता है, पानी में किसी ने बर्फ दाल दी हो, हर कोई इस ठंडे पानी में मानो की वो आइस बाथ ले रहे हो. जो भी पर्यटक गर्मियों के समय मसूरी घूमने आते है, तो वो इस शानदार केम्पटी फॉल झरने दीदार करने और गर्मी से रहत पाने के लिए ज़रूर आते हैं।
Kempty Waterfall के बिना आपके मुसूरी का सफर अधूरा रहेगा।
कंपनी गार्डन


कंपनी गार्डन मसूरी के केंद्र से 3 किलोमीटर की दूरी पर बना एक फूलों से सजाया खूबसूरत बाग़ है। यह गार्डन अंग्रेज़ो के समय बनवाया गया था जहाँ पर फूलो पर रिसर्च वर्क किया जाता था। अब इस बाग़ की देखभाल कंपनी गार्डन वेलफेयर द्वारा की जाती है। यहाँ आपको 800 तरह की फूलो की अलग अलग किस्में देखने को मिल जाती है। अंदर आपको एक बहुत ही सुन्दर झरना भी देखने को मिलता है जो इस गार्डन की सुंदरता को और बढ़ाता है। गार्डन की एंट्री टिकट सिर्फ 25 रूपये है।
इस गार्डन को आप 2 -4 घंटो में आराम से घूम सकते है। गार्डन में आप बोटिंग भी कर सकते है , साथ ही बच्चो और बड़ो क लिए amusement पार्क भी बनाया गया है जहाँ आप झूलो का आनंद भी ले सकते है। बहुत कम लोग जानते है के पार्क के अंदर Wax Museum भी बनाया गया है। इस म्यूजियम में आप महान लोगो की मोम से बने स्टेचू देख सकते है और उनके साथ फोटो भी खिचवा सकते है। इसकी टिकट 100 रुपए एक आदमी की है और स्टेचू को छूने पर आपको 2000 तक का जुरमाना भी लग सकता है।
दलाई हिल

दलाई हिल मसूरी की हैप्पी वैली में स्तिथ है। यहाँ पर तिब्बितयन मंदिर और भगवान् बुद्धा का अध्भुत स्टेचू बनाया गया जो पहाड़ की चोटी पर है। स्टेचू तक जाने के लिए आधे घंटे की ट्रैकिंग है जो Budhhist मंदिर से लगभग 400 मीटर से 600 मीटर की दूरी पर है।यहाँ पहुंच कर आप बहुत ही शांति और सुकून का अनुभव करते है। ऊपर से मसूरी का दृश्य आँखों को ठंडक देने वाला है।
इसके आस पास का नज़ारा किसी जन्नत से कम प्रतीत नहीं होता। यह मंदिर देखने के लिए आपको एक घंटे का समय लग सकता है। दलाई हिल मसूरी सेण्टर से 4 किलोमीटर पर है।
इस जगह को मसूरी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है। जो प्रकृति प्रेमी है हैं, उन्हें यह जगह बहुत पसंद आती है क्योंकि इस जगह के चारों ओर हरियाली से भरे ऊँचे ऊँचे पहाड़ ही पहाड़ हैं।
यहीं से आपको हिमालय पर्वत श्रृंखला के खूबसूरत पहाड़ भी दिख जायेंगे। यहाँ पर आप कैंपिंग,फोटोग्राफी का भी लुफ्त उठा सकते हो। इस जगह के आसपास छोटे छोटे रेस्टोरेंट्स और खाने के स्टाल्स भी है।
भट्टा फॉल

भट्टा फॉल्स मसूरी के पास एक पिकनिक स्थल है। मुख्य मसूरी शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, भट्टा फॉल जो भत्ता गांव में आता है। पहले इस जगह पर पहुंचने के लिए लोगो को कुछ किलो मीटर की दूर चलकर जाना पढता था, हाल ही में यहाँ रोप वे भी शुरू की गयी है जो आपको फॉल तक ले कर जाती है। रोप वे की टिकट 150 रुपए है। भट्टा फॉल में आप न केवल झरने के नज़ारे देख सकते है बल्कि साथ ही स्विमिंग, स्वादिष्ट खाने और झूलो का भी मज़ा ले सकते है |
भट्टा फॉल फोटोग्राफी के लिए बहुत ही शानदार जगह है। आप यहाँ प्रकृति के पास रह सुहावने मौसम का भी आनंद ले सकते है।
यहाँ का झरना लगभग 30 फ़ीट ऊँचा हैं, जिसका पानी निचे गिरता है, जहां पर 1 तालाब बन जाता है, जिसमे लोग नहाना पसंद करते हैं। यह जगह मसूरी और देहरादून के बीच मे आती हैं। इस जगह की खास बात यह है की ये झरना केम्पटी फॉल की ही तरह है पर ये उतना बड़ा नहीं है, फिर भी पर्यटक यहाँ, उतनी ही एक्ससिटेमेंट में आते हैं।
इस जगह पर आने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी फीस या शुल्क देने की ज़रुरत नहीं हैं।
गन हिल

Gun Hill (गन हिल) 2,024 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित, मसूरी की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है जो दून घाटी और हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती है।
गन हिल जाने के लिए मॉल रोड से आप रोप वे से जा सकते है।
इसके लिए आपको मात्र 75 रुपए देने होंगे और आप दर्शन कर पाएंगे पूरी दून घाटी के। गन हिल पर रोप वे से जाने का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक का है।
Gun Hill को मसूरी शहर की दूसरी सबसे ऊँची चोटिओं में से एक माना जाती है। यहाँ पर आप बिना फीस दिए घूम सकते हैं । इस जगह पर आने का कोई भी फिक्स टाइम तो नहीं है, लेकिन फिर भी, मौसम की हिसाब से आपको प्लान करना होगा।
लोग पैदल भी यहाँ पर जा सकते हैं लेक़िन चढ़ाई होने के वजह से, पर्यटक रोप वे केबल कार्ट ही चुनते हैं और इससे समय की बचत भी होती है। इस जगह से आपको दूरबीन की मदद से गंगोत्री के दर्शन भी कर सकते हैं ,परन्तु उसके लिए मौसम का बिलकुल साफ़ होना बहुत ज़रूरी है।
ट्रेक टू जॉर्ज एवरेस्ट पीक

यह सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस से सिर्फ 500 मीटर की चढ़ाई है। शिखर तक पहुँचने में लगभग 30 मिनट लगते हैं और मार्ग आसान है। जॉर्ज एवरेस्ट का घर क्या है? 1832 में निर्मित, सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस और प्रयोगशाला, जिसे पार्क एस्टेट के रूप में भी जाना जाता है, एक लोकप्रिय विरासत स्थल है।
यह लोकप्रिय घर वह जगह थी जहां से सर जॉर्ज एवरेस्ट ने अंग्रेजों को दुनिया की सबसे बड़ी चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई मापने में मदद की थी।
इस जगह के एक तरफ नदी दिखाई पढ़ती है और दूसरी तरफ हिमालय दिखाई पढता है जो की बहुत खूबसूरत नजारा होता है।
इस जगह पर सर जॉर्ज का घर भी स्थित हैं। इस जगह पर सर एवेरेस्ट ने करीब इस पहाड़ी पर 11 साल बिताये थे। यह जगह मसूरी के हाथीपांव नाम की जगह पर स्थित हैं।
इस जगह के आसपास बहुत ही खूबसरत नजारा देखने को मिलता हैं।
सर जॉर्ज इस पहाड़ी के मालिक मने जाते थे। इसलिए इस पहाड़ी का नाम जॉर्ज एवेरेस्ट। इस जगह पर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ भी आ सकते हो।

लाल टिब्बा
लाल टिब्बा मसूरी की सबसे ऊँची चोटी का सबसे ऊँचा स्थान और सबसे प्रसिद्ध स्थान है। प्रमुख पर्वत चोटियों के साथ-साथ रोमांटिक सूर्यास्त और सूर्योदय देखने के लिए पर्यटकों और यात्रियों के बीच लोकप्रिय, लाल टिब्बा लंढौर में डिपो हिल में स्थित है।
मसूरी में कई महान होटल हैं जो शानदार हिमालयी दृश्यों को देखने के लिए आग्रह करते हैं। इसके अलावा, वहाँ कुछ बहुत ही शानदार एवं परंपरागत वस्तुएं, खासतौर पर मुलायम लाल शाना शॉल्स, जो पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। इस स्थान पर के रीठा साबुन उद्योग भी महत्वपूर्ण है। यहाँ बार्क के फलों से साबुन बनाया जाता है, जो यहाँ के पर्यटकों द्वारा बहुत ही खरीदा जाता है।
धन्यवाद एवं स्वागत है मसूरी में!
