IPL 2023, GT vs SRH: आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हारकर प्लेऑफ मेंअपनी जगह पक्की कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाये।
जवाब में हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। इसके साथ ही गुजरात की टीम 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
खराब शुरुआत से उबरी गुजरात की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया । गुजरात पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने ऋद्धिमान साहा को आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाला । हालांकि, इस के बाबजूद हैदराबाद को इस दौरान सुदर्शन को रनआउट करने का मौका छोड़ना महंगा पड़ गया। चौथे ओवर में गिल ने फजलहक फारूकी पर लगातार चार चौके लगाए। पावरप्ले में गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 65 रन था। अगले ही ओवर में गिल ने 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने नौ चौके लगाए थे
शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल करियर में पहला शतक
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। ऐसे में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए। गुजरात की तरफ से इस पारी के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 58 गेंदों पर 101 रन की एक शानदार पारी खेली। गिल ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

शुभमन गिल और सुदर्शन के बीच हुई 147 रन की साझेदारी
शुभमन गिल और सुदर्शन ने बहुत तेज बल्लेबाजी की। दोने ने 10वें ही ओवर में दो गुजरात के स्कोर बोर्ड को सौ रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर 57 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की। गिल की तरह सुदर्शन भी अपने अर्धशतक के नजदीक पहुंच रहे थे.
लेकिन यानसेन के 15वें ओवर की पहली गेंद पर वह बाउंड्री लगाने के चक्कर में नटराजन को हाथों में कैच थमा बैठे।
जब की सुदर्शन ने 36 गेंद खेल कर 47 रन बनाए। और इस के साथ ही सुदर्शन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए जोरदार 147 रन की साझेदारी की।
भुवनेश्वर ने आखिरी ओवर में लिए चार विकेट
भुवनेश्वर कुमार के आखिरी ओवर में चार विकेट गिरे। इनमें से तीन भुवनेश्वर के नाम रहे और एक रन आउट रहा। भुवनेश्वर ने अपने आईपीएल करियर में दूसरी बार एक पारी मे पांच विकेट लेने का कारनामा करने में सफल रहे हैं ।
दराबाद के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। इसी वजह से 15 ओवर में दो विकेट पर 154 रन बनाने वाली गुजरात की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर के अलावा फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, और टी नटराजन ने एक-एक मिला । गुजरात के आखिरी आठ विकेट महज 41 रन पर गिरे।हैदराबाद के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। इसी वजह से 15 ओवर में दो विकेट पर 154 रन बनाने वाली गुजरात की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर के अलावा फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, और टी नटराजन ने एक-एक मिला । गुजरात के आखिरी आठ विकेट महज 41 रन पर गिरे।
हैदराबाद की भी खराब रही शुरूआत
189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी बहुत खराब रही। हैदराबाद पहले ही ओवर में अनमोलप्रीत सिंह पांच रन बनाकर शमी का शिकार बन गए । अगले ही ओवर में यश दयाल ने अभिषेक शर्मा को साहा के हाथों कैच थमा बैठे । इसके बाद शमी ने त्रिपाठी और एडेन मार्करम को आउट कर के हैदराबाद का स्कोर 29/4 कर दिया। पावरप्ले में हैदराबाद की टीम सिर्फ 45 रन ही बना सकी।
उसके बाद संवीर सिंह भी मोहित शर्मा का शिकार हो गया। मोहित को बाउंड्री मारने के बाद अब्दुल समद को भी मोहित शर्मा ने आउट कर दिया । 49 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद की हार लगभग तय हो गई थी. हालांकि हेनरिक क्लासेन ने एक छोर पर पारी को संभाल रखा था,लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज आउट होकर वापिस जा चुके थे । समद के बाद मार्को जानसन भी तीन रन बनाकर आउट हो गए


GT vs SRH: जीत के साथ अब गुजरात प्लेऑफ में पहुंच गई है
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया और इसी के साथ ये टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. गुजरात इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. और इस टीम के 13 मैचों में 18 अंक हैं. गुजरात टाइटंस टॉप पर है ,और अभी इस टीम को एक मैच और खेलना है.
प्लेइंगइलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, सनवीर, मार्को यानसन, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारुकी, टी.नटराजन
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या,(कप्तान), डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, दासु शनाका, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
