बॉलीवुड

कैसी रही रानी मुख़र्जी की नयी रिलीज़ ” Mrs Chatterjee Vs Norway “?

रानी मुख़र्जी की नयी रिलीज़ फिल्म ” Mrs Chatterjee Vs Norway ” आज 17 -03 -2023 सिनेमा घरो में लग चुकी है। इस फिल्म में रानी मुख़र्जी एक माँ का रोल निभा रही है जिससे उसके बच्चे Norway में उनसे छीन लिए जाते है। रानी मुख़र्जी इस फिल्म में एक रियल स्टोरी को दर्शा रही है जो के Sagarika Chakraborty और उनके पति Anurup Bhattacharya पर निर्धारित है।

 

क्या है मूवी की स्टोरी?

मूवी में दिखाया गया है की Sagarika Chakraborty और उनके पति Anurup Bhattacharya 2007 में Norway में शिफ्ट कर जाते है और 2008 mei अपनी पहली संतान को जन्म देते है। 2010 में उनकी दूसरी संतान का जन्म होता है। 2011 में कैसे चाइल्ड वेलफेयर वाले उनके घर से उनके बच्चो को उठा कर ले जाती है और इलज़ाम लगाया जाता है की उनकी माँ बच्चो का अच्छे से ध्यान नहीं रखती है। फिल्म में रानी मुख़र्जी ने इस किरदार को बखूभी निभाया है और Sagarika Chakraborty और उनके पति Anurup Bhattacharya की स्ट्रगल को भी दर्शाया गया है।

सागरिका को उनके बच्चो की कस्टडी 2013 में दे दी गयी थी। अब वे अपनी ज़िन्दगी अपने बच्चो के साथ कोलकाता में बिता रही है।

 

क्या कहना है शाहरुख़ का रानी की तारीफ़ में?

शाह रुख खान और सलमान खान ने सराहा रानी और फिल्म की टीम को उनके काम के लिए !

किंग खान ने अपने Twitter पर Rani Mukerji’s की लेटेस्ट मूवी के बारे में लिखा – “What a tremendous effort by the whole team of Mrs Chatterjee vs Norway. ” डायरेक्टर आशिमा के बारे में भी कहा की उन्होंने एक बहुत ही सेंसिटिव मैटर और ह्यूमन स्ट्रगल को बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शाया है।

विकी कौशल और कटरीना कैफ ने भी अपने twitter अकाउंट पर भी लिखा – “Makes your heart go out to families which have gone through the ordeal for real! Brilliantly told and performed. Hats off to Rani Mukerji for bearing her soul आउट!

 

 

Exit mobile version