स्पोर्ट्स

ICC टेस्ट गेंदबाजों की ताज़ा रैंकिंग में एक बार फिर से अश्विन शिखर पर

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों के लिए मुश्किल भरी परिस्थितियों वाली पिंचों पर पहली पारी में 91 रन देकर छह विकेट हासिल किये। और चार मैचों की इस श्रृंखला में उन्होंने 25 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बनें।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023

इस के साथ रैंकिंग में उनके साथी बाएं हाथ के स्पिनर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja ICC Bowling Test Ranking) भी आठवें से नौवें स्थान पर खिसक कर उन को भी को एक स्थान का नुकसान हुआ है और इस के साथ ही अक्षर पटेल 6 पायदान से ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पूरी श्रृंखला में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन देने वाले अक्षर पटेल आल राउंडर की भूमिका निभाते हुए उन खिलाड़ियों की सूची में दो स्थान के सुधार के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गये। जब की इस सूची में जडेजा और अश्विन शीर्ष दो स्थान पर हैं

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टॉप परफॉर्मर्स खिलाड़ियों की लिस्ट 2023

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से विजय करने में सफल रही, इस सीरीज में आर अश्विन ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’चुने गए .और इस सीरीज ने उनका सबसे लाजवाब प्रदर्शन रहा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023

और इस के साथ इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा लाजवाब परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी रवींद्र जडेजा रहे । जडेजा ने इन चार मुकाबलों की 8 पारियों में 18.86 के बॉलिंग एवरेज से कुल 22 विकेट झटके.जब की इस श्रृंलखा में उन के बल्ले से 5 पारियों में 27 की औसत से 135 रन भी निकले ।

साथ ही विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हुए है. इस शृंखला में विराट शुरू के तीन टेस्ट मैच में तो बरेंग नजर आए लेकिन चौथे टेस्ट में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होने 186 रन जड़ दिए और उस मैच में वह ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुने गए |

लगभग करीब 40 महीनों के बाद उन्होंने टेस्ट में शतक जड़ा.भारत के लिए इस सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.विराट कोलही ने इस शृंखला में कुल 297 रन जड़े ।

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चौथी बारअपने नाम की

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरु के दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किये थे .नागपुर में जहां टेस्ट भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता था,वहीं पर उसे दिल्ली में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.हालांकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

अब अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम को यह सीरीज जीतने के लिए मैच को ड्रॉ कराने की जरूरत थी।और इसी लिहाज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच तैयार कराई गई। जिस के चलते भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

Exit mobile version