‘द केरल स्टोरी’ ने दसवें दिन मारी दहाड़ !
Latest एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

‘द केरल स्टोरी’ ने दसवें दिन मारी दहाड़ !

The Kerala Story Box Office- अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी‘ ने 10वें दिन मारी दहाड़, पीछे रह गई ‘पठान’ की कमाई!

अदाह शर्मा स्टारर फिल्म ‘ द केरल स्टोरी’ की कमाई का आंकड़ा रोज लगातार तेजी से बढ़ रहा है। सन्डे को अब तक की सबसे जबरदस्त कमाई की है इस फिल्म ने। 10वें दिन इस फिल्म की कमाई ने सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को पीछे दिया है।

फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ चुकी है। अपने दूसरे रविवार को फिल्म ने न सिर्फ जबरदस्त कमाई की है, बल्‍क‍ि 1st वीकेंड के मुकाबले 2nd वीकेंड की कलेक्शन करीब 20 करोड़ रुपये अध‍िक भी है। 1st वीकेंड में 34 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली ‘द केरल स्‍टोरी‘ ने 2nd वीकेंड में फिल्म ने लगभग 54 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अदाह शर्मा की ये फिल्म द केरल स्टोरी लगातार काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। और सबसे द‍िलचस्‍प बात यह है कि 10वें द‍िन रविवार को इस फिल्‍म ने कमाई के मामले में शाहरूख़ ख़ान की फिल्म पठान को भी पीछे द‍िया है।

Box Office Collection- The Kerala Story मूवी की कमाई का आंकड़ा शेयर करने वाली वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई में 14 मई को जबरदस्त तेजी देखी गई। रविवार को फिल्म रिलीज के बाद 1 द‍िन में अब तक की सबसे अध‍िक 23.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह 10 द‍िनों में फ‍िल्‍म का टोटल कमाई 131.36 करोड़ रुपये हो चुका है। सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी इस मूवी का बजट महज 15 करोड़ रुपये है।

फिल्म का 10वें दिन पार हुआ 131 करोड़ का आंकड़ा

The Kerala Story net collection in 10 days: ‘द केरल स्‍टोरी’ ने शनिवार तक लगभग 108 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, वहीं रविवार की कमाई 23.25 करोड़ को जोड़ लें तो ये आंकड़ा 131.36 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। फिल्म का 10 द‍िनों का यह आंकड़ा सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान और रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी कई फिल्मों से अध‍िक है।

इतना ही नहीं, शाहरुख खान की ‘पठान’ मूवी ने देश में 10वें दिन महज 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘द केरल स्टोरी’ ने 10वें दिन इससे 10 करोड़ रुपये अधिक कमाई की है।

हालांकि, गौर करने वाली बात यह भी है कि फिल्म ‘पठान‘ का दसवां दिन मंडे था। जबकि ‘द केरल स्‍टोरी’ के लिए यह Weekend यानी रविवार है। 10 दिनों में ‘पठान’ की टोटल कमाई 361.55 करोड़ रुपये थी।

The Kerala Story Huge collection: फिल्म की पुणे, मुंबई और दिल्ली रीजन में बहुत ही लाजवाब परफॉर्म रही है। फिल्म डायरेक्टर सुदीप्‍तो सेन की इस फिल्म में केरल की तीन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका ब्रेनवॉश कर इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर किया गया। फिल्म की कहानी दिखाया गया है कि कैसे इन तीनो लड़कियों को किस तरह अपने ही धर्म के खिलाफ भड़काया जाता है और फिर उन्हें ISIS जैसे आतंकी संगठन में शामिल क‍िया जाता है। जहां पर एक ऐसी दुनिया जहां उनके लिए नर्क से भारी जिंदगी पहले से उनका इंतजार कर रही होती है।

देश के कई राज्यों ने किया टैक्स फ्री तो कहीं पर लगा बैन।

फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जहां देश के कई राज्यों विरोध में है। वहीं कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी किया गया है। जबकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा में भी टैक्स फ्री किया गया है, हलाकि पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘अशांति भंग‘ करने का हवाला देकर फिल्म पर बैन लगाया गया।

Leave feedback about this

X