Latest एंटरटेनमेंट वेब सीरीज

जल्द ही आने वाली है “ASUR 2” ट्रेलर हुआ रिलीज़ ! पहले से ज्यादा खतरनाक व् डरावनी है पहली लुक !!

Asur 2

Arshad Warsi's Asur 2 on Jio Cinema

2020 में रिलीज़ हुई Asur वेब सेरिएस के दूसरे का पार्ट का इंतज़ार अब ख़तम हुआ। जी हाँ, ASUR 2 1st जून को Jio सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रही है। मेकर्स ने इसके ट्रेलर को लांच कर दिया है। ASUR 2 के पहले लुक को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

क्या थी ASUR 1 की स्टोरी?
पॉपुलर वेब सीरीज ASUR 2020 में आयी थी, इसकी कहानी सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत (अरशद वारसी), फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल (बरुन सोबती) और एक ऐसे किरदार की है, जो खुद को ‘असुर’ मानता है। खुद को असुर मान वो बहुत साडी मर्डर्स भी करता है, जिनका उसके हिसाब से अलग ही लॉजिक और मोटिव होता है। धनंजय राजपूत के सस्पेंड होने के साथ खत्म होती है “असुर’ वेब सीरीज का फर्स्ट पार्ट, वहीं निखिल को लग रहा था कि जो हत्याएं हो रही हैं, उनके पीछे धनंजय का हाथ है।

कहाँ देखे ASUR पार्ट 2 ?
असुर का दूसरा पार्ट जिओ सिनेमा के OTT पर 1st जून से रिलीज़ होने जा रहा है। ‘असुर 2’ में अरशद वारसी के साथ बरुन सोबती, अनुप्रिया गोयनका, रिद्धी डोगरा, मियांग चेंग, गौरव अरोड़ा, विशेष बंसल और एमी वाघ भी नजर आएंगे.

ट्रेलर ऑफ़ ASUR 2
अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर वेब सीरीज ‘असुर’ का दूसरा पार्ट जल्द ही OTT पर आ रहा है। इसके पहल पार्ट का लोगो को काफी अच्छा प्रदर्शन मिला था। लोगो ने इसे काफी पसंद भी किया था। अब लोगो की आशाएं देखते हुए, मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का ट्रेलर लांच कर लोगो की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। ट्रेलर को देख लोग अभिनेताओं की काफी प्रशंशा भी कर रहे है। लोगो में इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार है।

Exit mobile version