Latest Travel Viral

मनाली के लिए होगा अब ३ घंटे का सफर कम !

kiratpur manali tunnel

खुलने जा रहा है किरतपुर मनाली हाईवे इसी महीने ! होगा तीन घंटे का सफर कम

कुल्लू मनाली जाने वाले लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है , बताया जा रहा है की किरतपुर से मनाली इसी मई के महीने में ही खुलने वाला है।  इस हिली स्टेट में बन रही 37 सुरंगों में से फोरलेन किरतपुर-नेरचौक की 9 टनल और मनाली की 5 टनल खुल जाएंगी। जिससे चंडीगढ़ से मनाली का सफर मात्र ३-४ घंटे का रह जायगा।  अब आपको कुल्लू मनाली जाने के लिए पुरे दिन का सफर नहीं करना पड़ेगा।  

इसके इलावा दूसरे और भी हाईवे बन कर तैयार होने को है।  परवाणू-सोलन और साथ ही बिलासपुर-मनाली हाईवे भी कुछ माह में तैयार हो जाएगा। इससे पहाड़ी इलाको की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जायगी और लोग कुछ ही घंटो का सफर कर इन् पर्यटक स्थलों पर पहुँच पाएंगे।  

Kiratpur Manali Tunnel

गर्मिओ की छुट्टियों से पहले हो जायेगा शुरू, किरतपुर मनाली टनल्स

आपको बता दे , इस साल गर्मियों की छुट्टियों के लिए अगर आप भी मनाली की तरफ जाने का प्लान बना रहे है, तोह यह आपके लिए एक बेहतरीन खबर रहेगी।  चाहे आप दिल्ली से आये या चंडीगढ़ से , आपके सफर में से अब ३ घंटे का समय कम हो जायगा और अब आप आराम से मनाली का सफर तय कर पाएंगे।  

नहीं होगी तबियत ख़राब – 

चंडीगढ़ से शुरू हो जाने वाले घुमावदार सड़को की वजह से लोगो को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, बच्चो व् महिलाओ को उलटी आना, सर घूमना आदि, यह सब अब नहीं होगा।  टनल्स खुलने के बाद अब आप मनाली तक का सफर बहुत ही आराम से कर पाएंगे और बिना किसी मुश्किल के इन् पर्यटक स्थलों पर पहुँच, अपनी छुट्टिओ का मज़ा ले पाएंगे।  

टनल्स का खर्चा – 

हिमाचल प्रदेश को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए  31 हजार करोड़ के बजट में 37 सुरंगें बनाई जा रही हैं। निर्माण कार्य से जुड़े एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार किरतपुर-नेरचौक हाइवे का 90 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है, इसे मई माह तक खोल जा सकता है।  बाकी सभी टनल्स का काम भी अगले २-३ साल के भीतर ही ख़तम कर दिया जायगा।  

Exit mobile version