Movie News Viral एंटरटेनमेंट टेलीविज़न बॉलीवुड

सारा अली खान ने को-स्टार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद किया |

सारा अली खान ने हाल ही में केदारनाथ धाम का दौरा किया और “केदारनाथ” की शूटिंग के पलो को याद किया !

Sara Ali Khan in Kedarnath

सारा अली खान अपने घूमने और धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए लोगो में काफी पसंदीदा है ।  वे अभी हाल ही में केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पहुंची थी जहा उन्होंने अपनी पहली फिल्म “केदारनाथ” की यादो को ताज़ा किया और साथ ही उन्होंने स्वर्गवासी co actor सुशांत सिंह राजपूत के साथ बिताये समय को भी याद किया।

उन्होंने अपनी इस वीडियो को लोगो के साथ Instagram पर साँझा किया।  इस वीडियो में उन्होंने अपने fans को बताया की उन्होंने कौन सी जगहों पर शूटिंग की थी और कौन सी दूकान से उन्होंने मैग्गी खायी थी। Instagram पर उनकी इस वीडियो को देख लोगो ने सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया। लोगो ने कहा की वे एक बेहतरीन कलाकार थे।  उनकी याद हमेशा उनको दिलो में रहेगी।  

आपको बता दे “केदारनाथ” मूवी सारा अली खान की पहली फिल्म थी, जिसमे उन्होंने सुशांत सिंह के साथ काम किया थी।  यह फिल्म साल 7 दिसंबर 2018  में  रिलीज़ हुयी थी।  इस मूवी को लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया गया था।  

Exit mobile version