Automotive Latest ऑटो

Mahindra Thar 5 Door बड़ी और ज्यादा स्पेस के साथ !

इस साल 15 अगस्त को हो सकती है लॉन्च Mahindra Thar 5 Door बड़ी और ज्यादा स्पेस के साथ

इस साल 15 अगस्त महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अपनी पावरफुल और ऑफ-रोड एसयूवी थार के 5 डोर मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इसकी काफी लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर को टक्कर देने आ रही थार 5 डोर मौजूदा थार 3 डोर मॉडल के मुकाबले बेहतर स्पेस और नया फीचर्स के साथ ही लंबे व्हीलबेस के साथ होगी।

Mahindra Five-door Thar Launch in India : महिंद्रा थार के 5 डोर मॉडल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और माना जा रहा है कि आने वाली 15 अगस्त 2023 को यह शानदार और पावरफुल एसयूवी ग्राहकों के दिलों पर जादू करने आ रही है। Five-door वाली महिंद्रा थार के क्लोज-टू-प्रोडक्शन टेस्ट म्यूल्स को 1 साल से अधिक टाइम से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा है। इसमें 3-डोर थार की तुलना में लंबा व्हीलबेस और बढ़ा हुआ ट्रैक देखने को मिलेगा। महिंद्रा की 2nd जेनरेशन थार को भारतीय बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसे देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अब इस ऑफ-रोडर की रेंज का विस्तार करने में लगी है।

महिंद्रा थार का क्रेज

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुछ टाइम पहले ही Mahindra Thar के रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट को लॉन्च किया था और इसे भारी रिस्पॉन्स मिला है। आलम यह है कि महिंद्रा थार RWD वेरिएंट के लिए 1 साल से ज्यादा वेटिंग पीरियड हो गया है। अब ज्यादा केबिन स्पेस के साथ 5 डोर मॉडल में ज्यादा व्हीलबेस और बीच में दो डोर जोड़े जाएंगे।

अच्छा लुक और डिजाइन

Five-door Thar में काफी अलग बॉडी पैनल, टॉल पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, राइंड शेप हेडलाइट्स, रेक्टैंगुलर टेललैंप्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील और मस्कुलर बंपर समेत काफी कुछ खास मिलेगा।

फीचर्स होंगे भरपूर

5 डोर वाली थार में अपग्रेडेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, बेहतर डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर समेत बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा थार का 5 दरवाजों मॉडल में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 5 डोर थार को 4WD और 2WD कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया जा सकता है। 5 डोर महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

Exit mobile version