Travel ट्रेवल

भारत के टॉप 5 एडवेंचर्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन

भारत में एडवेंचर्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन की बात करें तो यहां कई स्थान हैं जो आपको अपने एडवेंचर टूर प्लान के लिए लुभा सकते हैं। यहां हम आपको भारत के टॉप 10 एडवेंचर्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन की जानकारी देने जा रहे हैं।

Top 5 Adventure Tourist Destinations in India : ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्होंने खतरों से भरे एडवेंचर्स में भाग लेना पसंद करते हैं। एडवेंचर को पसंद करने वाले लोग इसके लिए कुछ भी करने को रेडडी रहते हैं। बहुत लोग यह सोचते हैं कि अगर उन्हें एडवेंचर का मजा लेना है तो इसके लिए उन्हें दूसरे देश जाना होगा और भारत में एडवेंचर के लिए अच्छी जगह नहीं है,लेकिन हम आपको बता दें कि हमारे भारत देश में बहुत सारे ऐसे एडवेंचर्स डेस्टिनेशन हैं जहाँ पर आप एडवेंचर का खूब मजा ले सकते हैं और खुल के आनंद ले सकते हैं।

भारत में कई ऐसी स्थान है जहां पर आप कैंपिंग, राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, कायाकिंग जैसे एडवेंचर खेलों का मजा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भारत के टॉप 5 एडवेंचर्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में।

1. ऋषिकेश – रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटी के लिए

एडवेंचर डेस्टिनेशन पसंद करने वाले लोगों के लिए ऋषिकेश एक परफेक्ट लोकेशन है ऋषिकेश मे आप एडवेंचर लवर्स रिवर राफ्टिंग का मज़ा ले सकते हैं। ऋषिकेश मे रिवर राफ्टिंग के लिए भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।यहां काफी सारे सर्टिफाइड ऑपरेटर हैं, जो आपको राफ्टिंग के लिए बढ़िया सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराते हैं और साथ मे आपको ऋषिकेश में कैंपिंग और राफ्टिंग के लिए अच्छा पैकेज के बारे मे भी बताते है। अगर आप स्ट्रेस फ्री आउटिंग चाहते हैं तो आपके भोजन, पानी और राफ्टिंग की व्यवस्था संचालकों द्वारा की जाती है। अगर आप खुद से इन्तज़ाम करना चाहते हैं तो उसका भी ऑप्शन मौजूद है। पीक सीजन में ही ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए काफी भारी संख्या टूरिस्ट आते है रिवर राफ्टिंग रोमांच से भरा हुआ खेल है।

2.बीर बिलिंग – पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए

भारत में पैराग्लाइडिंग के लिए बीर -बिलिंग एक बहुत मसहूर जगह है, जो भी पर्यटक पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों की इच्छा रखते हैं उनके लिए बीर -बिलिंग बेस्ट ऑप्शन है। बीर बिलिंग उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित एक छोटा सा और खूबसूरत शहर है। बीर बिलिंग साहसिक खेलों जैसे पैराग्लाइडिंग, ट्रेक और मैडिटेशन के शहर के रूप में काफी ज्यादा मसहूर है। आपकी जानकारी के लिया बता दें कि बीर -बिलिंग को पैराग्लाइडिंग के लिए पूरी दुनिया की सबसे अच्छे जगहों में से एक मानी जाता है और यह पर हर साल वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग चैम्पियनशिप भी होती है। जहा पर पैराग्लाइडिंग के लिए टेक-ऑफ साइट होती है उस जगह को बिलिंग कहा जाता है और लैंडिंग साइट बीर है इसकी कुल ऊंचाई परिवर्तन तकरीबन 800 मीटर है। बीर बिलिंग मे पैराग्लाइडिंग के साथ – साथ अन्य कई साहसिक-खेल और भी होते है।

3. गोवा – वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध एडवेंचर्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

गोवा भारत देश का एक ऐसा राज्य है जो वॉटर स्पोर्ट्स जैसे एडवेंचर को पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी अच्छी जगह है। गोवा में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स हमेशा से लोगो और साहसिक काम करने वाले पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।भारत के समुद्र तट की राजधानी कहे जाने वाला गोवा यहां के कई सारी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए काफी मसहूर है। यहाँ पर आप काईट सर्फिंग, बनाना राइड्स, स्नोर्केलिंग, पैरासेलिंग और पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग, जेटस्की बंपर राइड, कयाकिंग और कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज का आंनद ले सकते हैं। यादि आप इन एक्टिविटीज में रुचि रखते हैं तो आप गोवा के बीच पर लाइसेंस प्राप्त वाटर स्पोर्ट्स पैकेज के माध्यम के इन एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं। इन पैकेजों की लागत 200 से 4000 रूपये के बीच या उससे अधिक हो सकती है, जो आपकी पसंद की एक्टिविटीज पर निर्भर करता है।

4. कुर्ग-कर्नाटक – बाइकिंग राइडिंग के लिए भारत की प्रसिद्ध एडवेंचर्स टडेस्टिनेशन है।

भारत के कर्नाटक के पास स्थित कुर्ग एक ऐसी जगह है जो अपने अनेक पर्यटन स्थलों के अलावा इंडिया की एक बेस्ट एडवेंचर टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। हरी-भरी घाटियों से भरी कुर्ग की प्राकृतिक खूबसूरती देश विदेश के पर्यटकों को अपनी अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।

कुर्ग एडवेंचर एक्टिविटीज को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक परफेक्ट जगह है। एडवेंचर चाहने वाले कुर्ग मेंट्रैकिंग या माउंटेनिंग, बोटिंग, बाइकिंग, जंगल ट्रेकिंग, फ्लाइंग और कायाकिंग जैसे एक्टिविटीज का मज़ा ले सकते हैं।

कूर्ग पर्यटन के लिए जितना मशहूर है उतना ही खाने के लिए भी। यहाँ आमतौर से कूर्गी जायदा देखने को मिलता है। इसके अलावा, कूर्ग में कई पारंपरिक कर्नाटक भोजन विकल्प हैं।

5. जिम कॉर्बेट, उत्तराखंड – एडवेंचर्स ट्रैकिंग के लिए

वैसे तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है और यहाँ पौधों की लगभग 50 प्रजातियाँ, पक्षियों की 580 प्रजातियाँ और सरीसृपों की 25 प्रजातियों के अलावा जानवरों की 50 प्रजातियाँ हैं लेकिन इसके अलावा भी यह नेशनल पार्क के पास कई एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड में दिल्ली से 226 किमी की दूरी पर स्थित है। जिम कॉर्बेट में पर्यटक रॉक क्लाइंबिंग, माउंटेन बाइकिंग, जॉगिंग और रनिंग जैसे खेलों का लुत्फ उठा सकते हैं।

Exit mobile version